फुलपरास. लौकही थाना क्षेत्र स्थित नहर चौक के समीप पश्चिमी कोसी के मुख्य नहर में बीते शनिवार की शाम शौच के दौरान डूबे वृद्ध व्यक्ति का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला. अटरी निवासी हरिनारायण यादव 60 वर्ष के नहर में डूब गये. उनके परिजनों ने बताया कि शौच के लिए पानी लेने नहर के पास गये थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नहर में खोजबीन की, लेकिन दूसरे दिन भी वे नहीं मिले. लौकही थानाध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने कहा कि सन्हा दर्ज कर एसडीआरएफ टीम के माध्यम से नहर में वृद्ध व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

