8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निशुल्क विधिक सहायता के बारे में दी गयी जानकारी

विद्यासागर. बरमुंडी पंचायत अंतर्गत भरकट्टा बनभीतर गांव में डालसा की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएलवी राजेश बेसरा एवं बाबूराम मरांडी ने ग्रामीणों को डालसा से मिलने

विद्यासागर. बरमुंडी पंचायत अंतर्गत भरकट्टा बनभीतर गांव में डालसा की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएलवी राजेश बेसरा एवं बाबूराम मरांडी ने ग्रामीणों को डालसा से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी. नालसा एवं झालसा के तहत मिलने वाली निशुल्क सहायता जैसे घरेलू हिंसा, बाल-विवाह रोकथाम, नशा मुक्ति, मोटरदुर्घटना, दावा-वाद से मिलने वाले मुआवजा के बारे में बताया गया. मौके पर दूजा हेंब्रम, सहदेव हेंब्रम, रविलाल हेंब्रम, रासमुनी हांसदा, सोनाली टुडू, जियामुनी मुर्मू, संदीप सोरेन, कमलेश हेंब्रम आदि थे. डालसा ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जागरूक कुंडहित. प्रखंड के विभिन्न गांवों में डालसा जामताड़ा की ओर से कानूनी जागरुकता शिविर लगाया गया. पीएलवी सीमा घोष एवं गोपीनाथ घोष ने बेनीगंज, भालाडीहा एवं चरकाडीह के ग्रामीणों को डालसा से मिलने वाली निशुल्क सहायता के साथ घरेलू हिंसा, बाल-विवाह, नशा मुक्ति, दहेज रोकथाम, आधार कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग प्रमाण-पत्र आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. ग्रामीणों से अपनी समस्याओं के निदान के लिए डीएलएसए की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गयी. पीएलवी ने कहा कि कानूनी सहायता मुफ्त में लेने के लिए 15100 पर कॉल कर सकते हैं. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे. पीएलवी ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में बताया नारायणपुर. बुधुडीह पंचायत अंतर्गत आनंदपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया. पीएलवी मोहम्मद महफूज आलम और शहादत अली ने बुधुडीह और आनंदपुर गांव में ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रक्रिया के बारे में बताया. कहा किसी भी मामले को लेकर आप डालसा जामताड़ा कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. 90 दिवसीय जागरुकता अभियान का लाभ उठाने को लेकर जागरूक किया. वहीं ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर मिथुन सोरेन, टेकलाल दास, परिमल सोरेन, दुर्गा सोरेन, शिवलाल सोरेन, सुनील सोरेन, भूषण सोरेन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel