10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन स्टेशन काउंसिल के सदस्यों ने दिया एक दिवसीय धरना, डयूटी रोस्टर में सुधार की मांग

ठाकुरगंज और अधिकारी स्टेशन पर 12 घंटे की बजाय आठ घंटे की ड्यूटी रोस्टर लागू करने की मांग की गयी है. एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन स्टेशन काउंसिल ठाकुरगंज के द्वारा इस संबंध में एक दिवसीय धरना का आयोजन शुक्रवार को किया गया .

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज और अधिकारी स्टेशन पर 12 घंटे की बजाय आठ घंटे की ड्यूटी रोस्टर लागू करने की मांग की गयी है. एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन स्टेशन काउंसिल ठाकुरगंज के द्वारा इस संबंध में एक दिवसीय धरना का आयोजन शुक्रवार को किया गया . धरने के जरिये यह मांग की गई की ठाकुरगंज एवं अधिकारी रेलवे स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर, गेटमैन एवं प्वाइंट्समैन की ड्यूटी रोस्टर जो वर्तमान में 12 घंटे की है, उसमें बदलाव करते हुए आठ घंटे की ड्यूटी रोस्टर लागू की जाए. इस संबंध में शाखा सचिव राकेश भारती ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक कटिहार से जल्द से ठाकुरगंज एवं अधिकारी रेलवे स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटिंग स्टाफ के ड्यूटी रोस्टर बदलकर आठ घंटे की रोस्टर लागू करने की मांग की है . उन्होंने बताया कि इस मांग के संदर्भ में कई बार वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक कटिहार के साथ मजदूर यूनियन द्वारा वार्ता की गई जिसमें उनके द्वारा साकारात्मक आश्वासन भी मिला था कि एक महीने के अंदर आपकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा.परंतु ढाई महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी न ही कोई नया ड्यूटी रोस्टर बनाया गया और न ही उनके द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया गया. अंत में बाध्य होकर हम सभी विरोध दर्ज करने के लिए एन एफ रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले धरने पर बैठना पड़ा. इस एक दिवसीय धरना में प्रमुख रूप से शाखा सचिव राकेश भारती, प्रदीप दास, ठाकुरगंज के कर्मी बबलू कुमार, हेमंत कर्मकार, राहुल साहा, सुर्य प्रताप दीक्षित, भूपेश कुमार, फरीदुद्दीन अंसारी सहित अलुआबाड़ी, किशनगंज, अधिकारी व आदि स्थानों के रेलकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel