-एनडीए के पांच घटक दल लोजपा-आर, जदयू, भाजपा, रालोमो एवं हम के नेताओं ने दी जानकारी आठ सितंबर को शिवनारायणपुर उच्च विद्यालय मैदान में भागलपुर जिले के एनडीए का विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ होगा. सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शिरकत करेंगे. उक्त जानकारी एनडीए के पांच घटक दल लोजपा-आर, जदयू, भाजपा, रालोमो एवं हम के नेताओं ने सोमवार को मुंदीचक स्थित एक अपार्टमेंट परिसर में दी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के सभी दलों के जिला अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने संगठन की मजबूती और जनता के बीच एनडीए की उपलब्धियों को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने पर बल दिया. जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से केंद्र और बिहार सरकार की लोक कल्याणकारी कार्यों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की योजना बनायी जायेगी. साथ ही कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा. लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान ने कहा कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी निष्ठा और जोश के साथ जुटे हुए हैं. निश्चित रूप से, यह सम्मेलन एक नई ऊर्जा, नए उत्साह और विजय संकल्प के साथ एनडीए को और अधिक सशक्त बनायेगा. हम के जिला अध्यक्ष अशोक रजक,आरएलएम के प्रधान महासचिव संजीव कुमार कुशवाहा, जदयू के पीरपैंती विधानसभा प्रभारी शाहिद रेजा, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, लोजपा की महासचिव संगीता तिवारी, प्रदेश सचिव पीयूष पासवान, सौरभ तिवारी, विजय यादव, मिथुन यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ सिंह, प्रधान महासचिव मुकेश कुशवाहा, गोलू मंडल, महिला जिला अध्यक्ष अंशु प्रियंका, जिला तथा मीडिया प्रभारी सचिन पासवान, जिला प्रवक्ता परमजीत, पंचायती राज प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष योगेश शाह, प्रखंड अध्यक्ष सागर राजपूत, आजाद पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

