Motihari : रक्सौल. शहर के एक आवासीय होटल के सभागार में मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों के द्वारा पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम बिमल सर्राफ को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया. वही इसी प्रकार से मोहम्मद निजामुद्दीन को क्लब के सचिव, अमित कुमार को कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया. वही उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सोनी, पवन किशोर कुशवाहा को मनोनीत किया गया. वहीं डाॅ भावना चौहान को सह सचिव पद के लिए मनोनित किया गया. सभी लायन सदस्यों ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को नई ऊंचाई पे ले जाने का अपना समर्थन दिया. इस मौके पर क्लब निवर्तमान अध्यक्ष लायन साइमन रेक्स, लायन बिमल सर्राफ, लायन मोहम्मद निजामुद्दीन, लायन गणेश धानोठिया, लायन नारायण रुंगटा, लायन शंभू प्रसाद चौरसिया, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन बसंत जालान, लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन सुमित भरतिया, लायन अमित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

