Motihari: मधुबन. एनएच 227 स्थित हरदिया गांव के समीप बस की ठोकर से वृद्ध की मौत हो गयी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह तालिमपुर पंचायत के हरदिया वार्ड नम्बर 14 निवासी स्व. पाचू सहनी के पुत्र 65 वर्षीय पुत्र श्री किसुन सहनी को लघुशंका करके दरवाजे पर जा रहा था. इसी दौरान ठोकर लग गयी है. परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि शिवहर से मोतिहारी की तरफ जा रही बस से ठोकर लगी है, जिसमें पुलिस जवान बैठे थे. घटना के बाद उक्त बस को चालक बस बस लेकर भागने में सफल रहा. हलांकि ग्रामीण ने मधुबन तक पीछा भी किया. वहीं सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि फिलहाल मामले में आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक काफी गरीब था, जिसके पास रहने के लिये ढंग का घर तक नहीं है. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

