मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में समुचित पैथोलॉजी जांच की सुविधा अब मरीजों को मिलेगी. पैथोलॉजी में अब 82 तरह की जांच की सुविधाएं मरीजों को मिलने लगेंगी. इसकी लिए व्यवस्था कर दी गयी है. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि मरीजों को निजी पैथोलॉजी में जाकर रुपये खर्च कर जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पीओसीटी कंपनी द्वारा दो आटोमैटिक मशीनें लगायी गयी हैं. एक ही सैंपल से मरीजों की होगी 41 प्रकार की जांच हो पायेगी. वर्तमान में विभिन्न प्रकार की पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों के कई सैंपल लिए जाते हैं.अत्याधुनिक पैथोलॉजी में एक ही सैंपल से मरीजों की 41 प्रकार की जांच होगी. सभी प्रकार की जांच निश्शुल्क होगी. सदर अस्पताल परिसर स्थित मॉडल अस्पताल भवन में अत्याधुनिक पैथोलॉजी स्थापित की गयी. जांच के लिए काउंटर के अलावा 25 मरीजों के बैठने के लिए बेंच भी बनाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

