पीरीबाजार. मलयपुर पुलिस ने शनिवार की रात्रि पीरीबाजार थाना की पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि इस संबंध में जमुई जिले के मलयपुर थाना में मामला दर्ज था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी आभियान चलाकर दोनों चाेरों को गिरफ्तार किया. बाइक चोर की पहचान प्रमोद मंडल के पुत्र सौरव कुमार व सहदेव यादव के पुत्र ललन कुमार उर्फ लालू के रूप में की गयी. दोनों को मलयपुर पुलिस अपने साथ ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

