खेल संवाददाता, पटना : राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित हीरो एशिया कप हॉकी में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह मलयेशिया की टीम पटना एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट पर मलयेशिया की टीम का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लग्जरी बस टीम राजगीर के लिए रवाना हुई. राजगीर पहुंचने पर टीम के कप्तान मरहान जलील ने कहा कि राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं. हमारी तैयारियां अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेजबान भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ खेला है. उनके पास बेहतरीन अनुभव और अंतरराष्ट्रीय हॉकी का एक्सपोजर है.
कोरिया मजबूत टीम
मलयेशिया के कप्तान ने कहा कि मौजूदा चैंपियन कोरिया भी इस टूर्नामेंट में देखने योग्य टीम होगी. कोरिया मजबूत टीम है. इस साल हम उनके खिलाफ खेल चुके हैं और वे बेहद फिट और तेज नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर हमारी कोशिश पहले सुपर चार में पहुंचने की होगी. वहीं, टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने गर्मजोशी भरे स्वागत पर खुशी जताते हुए कहा कि सबसे पहले तो हम इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हैं. हमें खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ वॉर्म-अप मैच भी खेल पायेगे. हम एक युवा टीम हैं और हमारा लक्ष्य 2028 ओलंपिक और अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है. हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया और अब सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट भी खेलना है. यहां हमारा मकसद अच्छा खेलना है. हम इस प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और उम्मीद है कि पदक जीतेंगे.उद्घाटन मैच मलयेशिया और बांग्लादेश के बीच :मलेशिया 29 अगस्त को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. मलेशिया पूल बी में कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे के साथ है. पूल ए में भारत, जापान, चीन और कजाखस्तान है.25 अगस्त को आयेगी भारत की टीम
भारत की टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए 25 अगस्त को पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 2.40 बजे लैंड करेगी. 25 अगस्त को ही चीन की टीम गया लैंड करेगी और वहां से राजगीर जायेगी. 24 अगस्त को कोरिया की टीम आयेगी. कोरिया टीम रात 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर आयेगी. चीनी ताइपे की टीम 27 अगस्त को गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
30 को ‘हॉकी विद हरमनप्रीत’
एशिया कप के दौरान दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन होगा. पहला कार्यक्रम 30 अगस्त को नालंदा के ग्रामीण इलाकों में युवा को हाॅकी से जोड़ने के लिए ‘हॉकी विद हरमनप्रीत’ का आयोजन किया गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के युवाओं को हॉकी प्रति जागरूक करना है. भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी नालंदा के गांवों में जाकर युवाओं को हॉकी के गुर सिखायेंगे. उनके बीच हॉकी स्टिक बांटा जायेगा. दूसरा कार्यक्रम 31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल का आयोजन होगा. इसमें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी, ऑफिशियल, राजगीर हॉकी एकेडमी के खिलाड़ी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी राजगीर के आसपास पांच किलोमीटर साइकिल चला कर लोगों को फिट रहने का संदेश देंगे.29 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का उद्घाटन
हीरो एशिया कप हॉकी के उद्घाटन के मौके पर राजगीर खेल परिसर में 29 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे़ इस सेंटर में फिजियोलॉजी, बायो-केमिस्ट्री, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, बायो- मैकेनिक्स, फिजियोथेरेपी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इस सेंटर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने में काफी मदद मिलेगी. अब एक ही परिसर में खिलाड़ियों को फिजियोलॉजी, बॉयोमेकेनिक्स, मनोविज्ञान, बॉयोकेमिस्ट्री और पोषण विज्ञान का समन्वित प्रशिक्षण उपलब्ध होगा. साथ ही खेलने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

