:: रात्रि में होता था शराब निर्माण, दिन में होती थी सप्लाई, बनाने वाले और डिलीवरी लेने पहुंचे शातिर को दबोचा
:: पैकिंग मशीन, स्प्रिट, रैपर और बोतल की गयी बरामद, आवास के अधिहरण के लिए डीएम को देंगे प्रस्ताव
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सरैया थाना क्षेत्र के चकमधुआ से उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. एक घर से टीम ने दो विदेशी ब्रांड के शराब की खाली बोतल और तैयार शराब भी जब्त की गयी है. यहां से शराब के बोतल को सील करने की मशीन, स्टीकर, रैपर भी मिला है. उत्पाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकमधुआ में शराब का निर्माण हो रहा है. जब संबंधित घर की घेराबंदी की गयी तो निर्माण करने वाला व्यक्ति गोलू कुमार मौके से फरार हो गया. जब उसपर दबिश बनायी गयी तो मोबाइल को कहीं छुपाकर वह आया. घर की तलाशी ली गयी तो वहां से तैयार तीन कार्टन नकली विदेशी शराब बरामद हुआ. वहीं घर से बोतल को पैक करने वाली मशीन, रैपर, ढक्कन, खाली बोतल और शराब निर्माण के लिए लायी गयी 32 लीटर स्प्रिट भी बरामद की गयी है. शराब निर्माण करने वाले गोलू कुमार और शराब की डिलीवरी लेने पहुंचे धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसमें एक और व्यक्ति जो सहयोगी था. छोटू कुमार के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.साहेबगंज से ढक्कन-बोतल और छपरा से मंगवायी स्प्रिट :
थानाध्यक्ष ने बताया कि शातिर गोलू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि छपरा से स्प्रिट की खेप मंगवाते हैं. वहीं साहेबगंज से बोतल, रैपर और ढक्कन आता है. यहां प्रति रात्रि दो से तीन कार्टन शराब तैयार कर उसकी पैकिंग करते हैं. करजा इलाके के कुछ सप्लायर शराब यहीं से लेते हैं. असली शराब से कम कीमत पर शराब देते हैं इस कारण सप्लाई आसनी से और जल्दी हो जाती है.बार्डर पर बढ़ी सख्ती तो स्थानीय स्तर पर निर्माण में आयी तेजी :
विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाके में सख्ती बढ़ाई गयी है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर विदेशी नकली शराब निर्माण में तेजी आयी है. इससे पूर्व हथौड़ी इलाके में पांच,बोचहां में एक और कांटी में भी एक शराब की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

