अमरपुर. थाना क्षेत्र के भलुआर गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता बेबी देवी पति राजेश दास ने बताया कि पूर्व में उनके नाम से इंदिरा आवास मिला था. आवास योजना के पैसे से वह अपने पति के हिस्से में दो कमरे का निर्माण करायी है. उनका देवर भजन दास, ससुर किशोर दास तथा सास तारा देवी जबरन उनके हिस्से की जमीन पर बने मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. जिसका विरोध करने पर देवर, सास एवं ससुर ने पीटकर घर से निकाल दिया. आगे बताया कि पूर्व में भी ससुराल वाले उनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. जिस मामले को पंचायती के द्वारा सुलझा लिया गया था. इसके बाद भी ससुराल वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

