गायिका उषा ने अपनी गायिकी से बांधा समां, देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
भक्ति गीतों पर जयकारा लगा तो लोक गीतों पर श्रोताओं ने खूब लगाए ठुमके
पूर्णिया. महागणपति महोत्सव के मौके पर बीती रात गुलाबबाग में मैथिली गायिका उषा यादव ने गीतों की महफिल सजायी. ज्यों-ज्यों रात ढलती रही त्यों-त्यों सुरों की यह महफिल परवान चढत़ी गई. सुरों की इस महफिल में भक्ति गीतों के साथ लोक और सिनेमाई गीतों का भी जलवा रहा. भक्ति गीतों पर जयकारा लगा तो लोक गीतों पर श्रोताओं ने ठुमके भी लगाए. वैसे, कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से हुआ. पहला चरण भक्तिगीतों का रहा जबकि दूसरे चरण में उषा यादव ने फरमाइशी गाने गाकर श्रोताओं को कार्यक्रम से पूरी तरह बांध लिया. इससे पहले जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह ने दीप जला कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान समेत सभी सदस्य साथ में थे. इस अवसर पर श्री सिंह ने गणपति महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और समिति के सदस्यों को परंपरा को बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. उद्घाटन के बाद शुरू हुआ संगीत का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. उषा यादव ने जब अपनी सुरीली आवाज में गीत सुनाए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा. उनकी खनकती आवाज के साथ कानों तक पहुंचे श्रोता झूमने लगे. फिर तो संगीत का एक माहौल बन गया और एक पर एक गीत फिजां में तैरने लगे. गाने के साथ बीच-बीच में श्रोता गणपति बप्पा मोरया का जयकारा भी लगाते रहे. श्री बालाजी बिहार इवेंट कंपनी छोटा बिहार के बेनर तले आए गायक माइकल ने भी खूब धमाल मचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

