10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेले से लाखों की होती वसूली, लेकिन सुविधाएं नदारद

थाना क्षेत्र के घीन्हू ब्रह्म बाबा स्थान पर हर साल शारदीय नवरात्र में मेला लगता है.

संझौली. थाना क्षेत्र के घीन्हू ब्रह्म बाबा स्थान पर हर साल शारदीय नवरात्र में मेला लगता है. मेले से लाखों की वसूली होती है, लेकिन सुविधाएं नदारद है. यहां प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, बंगाल से भी लोग आते हैं. यह मेला सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है, लोगों का मानना है कि उक्त स्थान पर पूजा-अर्चना करने से प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिलती है. लेकिन इस वर्ष मेले में कुछ गड़बड़ी नजर आ रही है. मेला शुल्क जो दुकानदारों से वसूल किया जा रहा है, वह बिना हस्ताक्षर व रसीद नंबर का दुकानदारों को दिया जा रहा. मेला शुल्क रसीद कुछ गड़बड़ संकेत दे रहा है. कहीं शुल्क राशि में घपला तो नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बार-बार स्थानीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी साफ-सफाई, रोशनी, चिकित्सा सुविधा व शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि मेले में असामाजिक तत्वों द्वारा मेले में पहुंचे लोगों से छीन झपट की कई घटनाएं हो रही हैं. दुकानदारों का आरोप : रमेश कुमार, मंगरू साह, जोखन मिया सहित कई दुकानदार ने बताया कि मेला शुल्क लिया जा रहा है. लेकिन रसीद नहीं दी जा रही है. अगर किसी दुकानदार को रसीद दी जा रही है, तो शुल्क लेने वाले कर्मी का हस्ताक्षर नहीं है, न ही रसीद नंबर है. ऊपर से मनमाने ढंग से मोटी राशि जबरन वसूल किया जा रहा है. कहते हैं सीओ : अंचलाधिकारी किशोर पासवान कहते हैं पिछले तीन वर्षों से मेले की नीलामी नहीं हो रही है. विगत तीन वर्षों से विभागीय (अंचल) कार्यालय द्वारा वसूली की जा रही है. अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार को मेले में आये दुकानदारों से मेला शुल्क लेने का आदेश दिया गया है. लेकिन अभी तक पिछले पांच दिनों में कितनी राशि की वसूली हुई है, अधिकारी बताने से परहेज कर रहे हैं. क्या कहती हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष पूनम कुमारी कहती हैं मेले से संबंधित कोई भी सूचना या आवेदन अंचल से नहीं मिला है. ……बिना हस्ताक्षर व बिना नंबर का दुकानदारों को दी जा रही रसीद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel