रामपुर, डकरामा, भादो, भवानीपुर. परमजीवर और ताराजीवर में जमीन का अधिग्रहण
मुजफ्फरपुर की कनेक्टिविटी नेपाल बॉर्डर (रक्सौल) और प्रमुख बंदरगाह हल्दिया हो जाएगामुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले के विकास को गति देने वाले रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया ज़ोर पकड़ने लगी है. यह एक्सप्रेसवे मुजफ्फरपुर को उसका पहला सिक्स-लेन की सुविधा देगा. जो जिले से होकर लगभग 50 किलोमीटर तक गुजरेगा. एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए अब जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में औराई अंचल अधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखा है.यह पत्र एक्सप्रेसवे के ””””3-ए प्रस्ताव”””” के सत्यापन से संबंधित है. जिसके लिए संबंधित मौजा (राजस्व गांव) की जानकारी दी गई है. औराई अंचल के जिन 6 मौजा में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. उनमें रामपुर. डकरामा. भादो. भवानीपुर. परमजीवर और ताराजीवर शामिल हैं. इन सभी गांवों में जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी.यह एक्सप्रेस वे न केवल जिले को हल्दिया पोर्ट तक तेज़ कनेक्टिविटी देगा. बल्कि यह नेपाल सीमा तक आवागमन को भी सुगम बनाएगा.50 किलोमीटर तक सिक्स लेन हाईवे बनने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.मुजफ्फरपुर से सीधे कनेक्ट होगा बंगाल
इस सिक्स-लेन एक्सप्रेस वे के बनने से रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक की यात्रा का समय वर्तमान के लगभग 19-20 घंटे से घटकर लगभग 10-11 घंटे हो जाएगा, जिससे व्यापार और आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी.इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से मुजफ्फरपुर की कनेक्टिविटी नेपाल बॉर्डर (रक्सौल) और प्रमुख बंदरगाह हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से सीधे तौर पर हो जाएगी. इस एक्सेस कंट्रोल्ड (पहुंच-नियंत्रित) एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद. मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. वर्तमान के लगभग 15 घंटे का सफ़र घटकर मात्र 8 घंटों में पूरा होने की संभावना है.इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर वाहनों की औसत गति 100-120 किमी प्रति घंटा तक रखी जा सकेगी.इन जिले से गुजरेगा
एक्सप्रेस वे रक्सौल से पूर्वी चंपारण. शिवहर. मुजफ्फरपुर (मीनापुर व औराई से ). समस्तीपुर (ताजपुरए मुसरीघरारी. दलसिंहसराय). बेगूसराय. लखीसराय. जमुई और बांका से गुजरेगा. जिसके बाद यह सीधे हल्दिया तक जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

