जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तसरिया गांव निवासी नवी यादव ने दस हजार नगद व लगभग 30 भर चांदी के जेवरात चोरी होने के आरोप में थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें बताया कि गुरुवार की रात्रि ही उक्त सामानों की चोरी हुई है. घर की दीवार एक तरफ टूटा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

