कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल की अध्यक्षता में जदयू कि बैठक आहूत हुई. बैठक में बीएलओ टू को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई. इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा ने कहा कि जदयू का संगठन हर बूथ पर मजबूत हो इस दिशा में बेहतर कार्य होना है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी से आम जनों को अवगत कराया जाए. बैठक में इस दौरान जदयू के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद राय, जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम नव मनोनीत जदयू जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाश्मी, जदयू जिला कार्यालय प्रभारी किशनगंज रियाज अहमद, जदयू जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉक्टर आमिर मिन्हाज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

