नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई, समितियों को समय पर करना होगा आवेदननवादा में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर
प्रतिनिधि, नवादा नगरनवादा जिले में शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं. चौक-चौराहों से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक भव्य पूजा पंडालों का निर्माण तेजी से हो रहा है. इस बार जिला प्रशासन और बिजली विभाग ने पूजा समितियों को खास निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि हर पूजा पंडाल के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा. बिजली विभाग ने कहा है कि सुरक्षा मानकों को देखते हुए बिना कनेक्शन के अवैध ढंग से बिजली लेने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूजा समितियों को निर्धारित शुल्क पर अस्थायी कनेक्शन लेना होगा और इसके लिए समय रहते आवेदन करना आवश्यक है.तय किये गये शुल्क
पूजा पंडालों के लिए तीन श्रेणियों में अस्थायी बिजली कनेक्शन की पैकेज दरें तय की गयी हैं.एक किलोवाट लोड के लिए 2,049 रुपये.दो किलोवाट लोड के लिए 2,990 रुपयेतीन किलोवाट लोड के लिए 4,004चार किलोवाट लोड के लिए 5,217इसी तरह अधिक लोड की आवश्यकता होने पर शुल्क की राशि भी बढ़ती जायेगी. 100 किलोवाट तक का पूरा विवरण विभाग ने जारी किया है. उदाहरण के तौर पर 10 किलोवाट लोड वाले कनेक्शन के लिए लगभग 15,000 और 20 किलोवाट लोड के लिए करीब 27,000 रुपये तक का भुगतान करना होगा.
सुरक्षा मानकों का पालन जरूरी
बिजली विभाग ने पूजा समितियों से अपील की है कि पंडाल निर्माण और सजावट के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें. शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता वाली पीवीसी सर्विस वायर का ही उपयोग करना होगा. विभाग ने समितियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. शहरी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने बताया कि समितियों को नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. समितियां कट-आउट, एमसीबी और सुरक्षित वायरिंग का उपयोग करें.समय पर आवेदन करें समितियां
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. विभाग का आग्रह है कि समितियां समय रहते आवेदन करें, ताकि पूजा शुरू होने से पहले ही कनेक्शन की व्यवस्था पूरी हो सके.
अवैध कनेक्शन पर सख्ती
विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई समिति बिना अनुमति अवैध कनेक्शन लेती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, जुर्माना भी लगाया जायेगा. इस बार विभाग का खास जोर यह सुनिश्चित करने पर है कि किसी भी पंडाल में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग न हो.विभाग का संदेश – सुरक्षित रहें, सजग रहें
बिजली विभाग ने स्पष्ट कहा है कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसलिए समितियां समय पर कनेक्शन लें, सुरक्षा मानकों का पालन करें और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग करें. इससे न केवल श्रद्धालुओं की जान-माल की रक्षा होगी, बल्कि पूजा का आयोजन भी बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकेगा. कुल मिला कर कहा जाए तो इस बार नवादा में दुर्गा पूजा समितियों को सतर्क रहना होगा. बिना अस्थायी बिजली कनेक्शन के पंडालों में रोशनी और सजावट संभव नहीं होगी. विभाग ने सख्त निर्देश जारी किये हैं और अब समितियों को नियमों का पालन करते हुए समय रहते आवेदन करना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

