बांका. जीविका द्वारा शुक्रवार को डीआरसीसी बांका में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत रोजगार के लिए दी जाने वाली राशि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही पूर्व में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में सक्रीय योगदान देने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जीविका प्रबंधक अनुश्रवन व मूल्यांकन आरफीन परवेज, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, राज्य कार्यालय से आए परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, लेखापाल, कार्यालय सहायक अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

