तेजस्वी के विचारों एवं उपलब्धियां को गांव गांव पहुंचाने की जरूरत – चक्रपाणि किशनगंज.बिहार राज्यपाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु का किशनगंज पहुंचने पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि देश में सरकारी संस्थान का निजीकरण किया जा रहा है, महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, गरीब जनता महंगाई के मार से तबाह है. प्रधानमंत्री सारे सरकारी संस्थाओं को पूंजीपतियों एवं अंबानी एवं अडानी के हाथों बेच रहे है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल दो करोड़ नौजवानों का नौकरी देने के बदले छटनी क्या जा रहा है. प्रत्येक के खाते में 15 लाख रुपया देने के वादे हवा हवाई रह गई है. उन्होंने तेजस्वी यादव के विचारों एवं उपलब्धियां को गांव गांव तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत रूपये 1500, माई बहन योजना के तहत 2500 रुपए ,गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने के वादे, 200 यूनिट बिजली फ्री में देने के वादे एवं छात्रों को पढ़ाई एवं परीक्षा में छूट दिया जाएगा. आजादी के बाद देश के चार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने कहा कि संविधान खतरे में है. पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि किसान अपने हक के लिए लड़ते-लड़ते दिल्ली में शहीद हो गए मोदी सरकार चुप रही. आबादी के अनुसार आरक्षण लागू हो. अपराध चरम सीमा पर है पुलिस अपराधी के नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि 2017 से मोदी सरकार टैक्स का बोझ बढ़कर फिर थोड़ा टैक्स हटाकर जश्म मान रही है. मोदी सरकार जीएसटी टैक्स जो वसूला गया उसे सार्वजनिक कर माफी मांगनी चाहिए. जिला एवं प्रखंड में विभिन्न योजनाओं में लूट मची हुई है. इस मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फरहान आलम, अहद शेख, इंजीनियर अकबरअली, रेहान अहमद, जावेद प्रधान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

