नवादा कार्यालय. होमगार्ड पद की बहाली के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है. जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, गृह रक्षा वाहिनी जिला चयन समिति की अध्यक्षता में होमगार्ड के स्वच्छ नामांकन के लिए सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची का निर्माण एवं प्रकाशन किया गया. राज्य कार्यालय के निर्देश पर नवादा जिला में कुल 361 रिक्त पदों पर शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा 15 मई से 12 जून तक आईटीआई मैदान, नवादा में आयोजित की गई थी. इसके आधार पर कोटिवार डेढ़ गुनी यानि कुल 540 अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची तैयार की गयी है.
औपबंधिक सूची बनाने के प्रमुख बिंदु
1. औपबंधिक मेधा सूची शारीरिक दक्षता की तीन प्रतिस्पर्धाओं – ऊंची कूद, लम्बी कूद, एवं गोला फेंक – में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है.
2. अनुसूचित जनजाति कोटि में मात्र 2 अभ्यर्थियों द्वारा प्रमाण-पत्र अपलोड करने के कारण केवल 540 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है.3. स्वतंत्रता सेनानी कोटि के कुल 26 में से किसी भी अभ्यर्थी को औपबंधिक सूची में स्थान नहीं दिया गया है, कारणवश या तो वे शारीरिक परीक्षा में असफल रहे, अनुपस्थित थे अथवा प्रमाण-पत्र संलग्न नहीं किया गया था.
4. फर्जीवाड़े के दो मामलों (सूरज कुमार व कन्हैया कुमार) में संबंधित अभ्यर्थियों का अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया गया है.5. औपबंधिक मेधा सूची के विरुद्ध आपत्तियां 10 जुलाई तक कार्यालय अवधि में कार्यालय जिला समादेष्टा, नवादा में प्रत्यक्ष रूप से अथवा ई-मेल ([email protected]) के माध्यम से दी जा सकती हैं. अन्य माध्यम से या निर्धारित तिथि के पश्चात दी गई आपत्तियां मान्य नहीं होंगी.
6. लिपिकीय त्रुटियों के सुधार हेतु संशोधन का अधिकार समिति के पास सुरक्षित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

