9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएसएस युवाओं के विचार व व्यवहार में सामंजस्य करता है स्थापित : प्राचार्य

एनएसएस युवाओं के विचार व व्यवहार में सामंजस्य करता है स्थापित : प्राचार्य

गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पेंटिंग, नृत्य, संगीत, भाषण, रंगोली इत्यादि कलाओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्राचार्य डॉ रोशन रवि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के विचार व्यवहार और संस्कार में सामंजस्य स्थापित करता है. आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि युवाओं को मिलने वाली बार-बार की असफलता के बाद उसे सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड़ता है, जिससे उसके हौसले टूट जाते हैं. प्राचार्य ने कहा कि मैं ऐसे युवाओं के लिए समाज के लोगों से अपील करना चाहता कि वो खुद ही अपना रास्ता तैयार करे, इतनी सी जमीन दे दे उनके टूटे हुए हौसले को जुड़ने का फिर से यकीन दे दे. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के लिए निस्वार्थ समाज सेवा का एक जरिया है, जो युवाओं में उत्तरदायित्व का भाव जगाता है. उन्होंने मोटिवेशनल गीत गाकर विद्यार्थियों में उत्साह भरा. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में बापू के विचारों को व्यावहारिक रूप प्रदान करने पर जोर देता है. दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा किरण ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा युवाओं में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है. अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समाज के प्रति सहयोगात्मक आचरण का निर्माण करता है. मौके पर अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रमेश कुमार, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष बजीहा फातिमा, राजनीति विज्ञान के सहायक का अध्यापक डॉ अश्वनी कुमार, रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. करुणेश केशव, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष वैभव निकेत शांडिल्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel