कोढ़ा प्रखंड स्थित कोलासी शिविर थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे छह वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि ये सभी अभियुक्त न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे थे. जिसके कारण इन पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर सभी को धर दबोचा और कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

