डा आसिफ सईद की चुनाव लड़ने की एलान से ठाकुरगंज में बढ़ी राजनीतिक हलचल ठाकुरगंज . ठाकुरगंज गांधी मैदान में आयोजित महफ़िल-ए-मशवरा कार्यक्रम के जरिए गुरूवार की शामडॉ आसिफ सईद ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.पिछले तीन माह से वी केयर फॉर ठाकुरगंज के नाम से ठाकुरगंज विधानसभा के हर पंचायत के गली मोहल्लों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से जुड़े डॉ आसिफ सईद ने गुरुवार को महफिल- ए- मशवरा के जरिए विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. बताते चले मशहूर सिंगर डॉ हैदर सैफ़ ने इस दौरान अपने नज़्मों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. घंटों चले कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से एएमयू के पूर्ववर्ती छात्र भी आए हुए थे. इस दौरान डॉ सईद ने कहा कि पिछले 3 माह से इलाके के गांव – गांव घूमकर मैंने इलाके की बदहाली देखी है. आखिर आजादी के 75 साल बाद भी ठाकुरगंज की बदहाली क्यों है? जबकि सभी दलों के नेताओं को इलाके के लोगों ने प्रतिनिधित्व दिया है. इलाके की बदहाली बदलने के लिए ही आपका बेटा आज आपके सामने खड़ा है. उन्होंने कहा कि सीमांचल के नेताओं की विफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक किशनगंज की एएमयू का संचालन तक नहीं हो पाया. मैं खुद एएमयू का छात्र रहा हूं, यदि मुझे मौका मिला तो एएमयू यहां लाकर दिखाऊंगा. डॉ आसिफ सईद ने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार होगी. शिक्षा ही असली ताक़त है. जब तक हमारे युवा पढ़-लिख नहीं लेंगे, समाज तरक्की नहीं कर सकता. बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उत्पादन को रोजगारपरक बनाना बेहद ज़रूरी है ताकि युवाओं को घर छोड़कर बाहर न जाना पड़े. सियासत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आज ठाकुरगंज में दलाल पूरी तरह से हावी हैं. इन्हें ऐसा खौफ पैदा करना होगा कि ये दलाल घरों में दुबक जाएं. यह बदलाव तभी मुमकिन होगा जब आपका बेटा आपके रहनुमा के तौर पर आपके साथ होगा. इस दौरान एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के मशहूर सिंगर डॉ हैदर सैफ़ ने अपनी नज़्मों से पूरी महफ़िल में शमां बांध दिया और लोगों से खूब वाहवाही बटोरी.इस मौके पर आज़मगढ़ से जावेद खान, दिल्ली से सरवर खान, जयपुर से डॉ हैदर सैफ़, मो शमीम, अफ़सर आलम, मो. सुलेमान, मो सरफ़राज, कैसर आलम, अल्हाज मास्टर सईदूर रहमान, आकिब सईद, डॉ आमिर सईद सहित बड़ी संख्या में वी केयर फॉर ठाकुरगंज के सदस्यों सहित दूर – दराज ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी रही. कार्यक्रम का संचालन शहंशाह खान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

