12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों ने आलू व प्याज की खेती को किया बर्बाद

दहशत . सिमरिया के पगार व सड़मा गांव में हाथियों का उत्पात मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से खदेड़ा सिमरिया. प्रखंड के पगार व सड़मा गांव में बुधवार की

दहशत . सिमरिया के पगार व सड़मा गांव में हाथियों का उत्पात मशक्कत के बाद हाथियों को गांव से खदेड़ा सिमरिया. प्रखंड के पगार व सड़मा गांव में बुधवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. नारायण कुमार साहू के घर में रखे धान खा गये और कुछ धान को बर्बाद कर दिया. वहीं परमेश्वर साव, प्रभु साव समेत अन्य किसानों के खेतों में लगी आलू व प्याज की फसल को नष्ट कर दिया. सड़मा गांव में भी कई किसानों की फसलों को तहस-नहस कर दिया है. हाथियों के उत्पात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि रात करीब नौ बजे हाथी आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. झुंड में दो हाथी शामिल हैं. लोगों ने बताया कि मशाल जला कर व पटाखा फोड़ कर किसी तरह हाथियों को क्षेत्र से भगाया. लोगों ने कहा कि हाथी दिनभर जंगल में विचरण करने के बाद गांव में घुस जाते हैं और फसलों के साथ-साथ चहारदीवारी व घर को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. लोगों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने और मुआवजा देने की मांग की है. बता दें हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel