चतरा. लाला प्रीतम बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को महान भारतीय गणितज्ञ डॉ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी गयी. बीएड सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन के प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के चार्ट व मॉडलों को प्रदर्शित करते हुए डॉ रामानुजन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर प्रशिक्षु पल्लवी कुमारी ने कहा कि बालावस्था में रामानुजन अपने माता-पिता से नैतिक व धार्मिक शिक्षा प्राप्त की थी. उनका जन्म 22 दिसंबर 1857 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने व्यक्तित्व व अनुशासन को मजबूत किया. प्राचार्य डॉ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि गणित केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि विज्ञान, तकनीक, अर्थव्यवस्था व दैनिक निर्णय की आधारशिला है. प्रशिक्षु मोनिका कुमारी ने मॉडल की सहायता से डॉ रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर व्याख्याता बाबर अली, प्रो राजेश्वर, प्रशिक्षु कुमकुम, अन्नपूर्णा कुमारी समेत अन्य ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षु मनीष कुमार, नीतु कुमारी, रौशनी कुमारी, कार्यालय सहायक श्रवण कुमार, अजय कुमार ने सहयोग किय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

