मनेर . गुरुवार की दोपहर मनेर के छितनावां गांव स्थित गंगा नदी के किनारे से बोरे में पत्थर से बंधी एक अज्ञात युवती की लाश पुलिस ने बरामद की है. इधर ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की आशंका जतायी है. सूचना पर पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह और एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. बताया जाता है कि खासपुर पंचायत के छितनावां गांव स्थित गंगा नदी के किनारे अज्ञात युवती का शव ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मनेर पुलिस को दी. मनेर थाने पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया. युवती के शरीर पर लाल व काले रंग का कपड़ा है. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात युवती का शव गंगा नदी से बरामद हुआ है, प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि युवती की डूबने से मौत हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा आगे की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

