बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित दिघवा दुबौली बाजार में छह दिवसीय गणपति बप्पा पूजनोत्सव का सोमवार को भव्य समापन हुआ. व्यवसायी संघ के बैनर तले आयोजित इस आयोजन में 27 अगस्त से प्रतिदिन पूजा-अर्चना, प्रवचन और जागरण कार्यक्रम किये जाते रहे. अंतिम दिन पूर्णाहुति और हवन का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों से आए श्रद्धालु शामिल हुए. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरा बाजार भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. इसके बाद विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. विसर्जन से पहले भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोजन वितरित किया गया. आयोजन समिति की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष देखभाल की गयी थी. रात्रि में भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की महिमा का गुणगान करते हुए भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. पूजनोत्सव की सफलता में कृष्णा प्रसाद, विकेश कुमार, बृजकिशोर प्रसाद, रवि कुमार दास, मंजीत कुमार, मुन्ना कुमार, अंकित दास, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, उमा प्रसाद, शंकर प्रसाद, मनीष कुमार व रवि कुमार की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

