13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

38 व्यवसायिक वाहन चालकों को नेत्र जांच के बाद दिये आवश्यक निर्देश

NAWADA NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित बाइपास के समीप अस्थायी बस स्टैंड पर पुल के नीचे गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह जांच शिविर परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहन के चालकों के लिए लगाया, जिसका उद्देश्य नेत्र दोष के कारण हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है.

परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

प्रतिनिधि, रजौली

प्रखंड मुख्यालय स्थित बाइपास के समीप अस्थायी बस स्टैंड पर पुल के नीचे गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह जांच शिविर परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहन के चालकों के लिए लगाया, जिसका उद्देश्य नेत्र दोष के कारण हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इस मौके पर परिवहन विभाग से एमभीआइ पार्थ सिद्धार्थ और आरटीओ संदीप कुमार मौजूद रहे. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल रजौली से नेत्र सहायक सुमन सौरभ, जीएनएम प्रमिला बिहान, गार्ड बृजनंदन कुमार, इएमटी व एंबुलेंस चालक राजीव कुमार मौजूद रहे. एमभीआइ पार्थ सिद्धार्थ ने बताया कि परिवहन विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बस स्टैंड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता से 38 व्यवसायिक वाहन चालकों को नेत्र जांच के बाद आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रख वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल के तहत ट्रक, बस, ऑटो, इ-रिक्शा व अन्य व्यवसायिक वाहनों के चालकों का परीक्षण किया गया. वहीं आरटीओ संदीप कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों का स्वास्थ्य व विशेषकर नेत्र परीक्षण बेहद आवश्यक है. दृष्टि संबंधी समस्या से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए आयोजित नेत्र जांच शिविर सड़क हादसों की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel