पारू/देवरिया. देवरिया थाना क्षेत्र के डुमरी परमानंदपुर गांव में गुरुवार को गेहूं लदी पिकअप वैन की ठोकर से नौ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव निवासी अशोक दास की पुत्री अर्चना कुमारी (कक्षा चार की छात्रा) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार अर्चना स्कूल से लौटने के बाद सड़क पार कर घर आ रही थी, तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पिकअप वैन को पकड़ लिया और चालक विकास कुमार व उपचालक विक्की कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने वाहन जब्त कर दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

