कोचाधामन. एआईएमआईएम सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी अपने न्याय यात्री के दौरान गुरुवार को कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा, कजलामनी,सोन्था और शीतल नगर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कहा कि बिहार में सभी जाति का अपना रहनुमा है. वो उसके बेहतरी के लिए नेतृत्व करता है लेकिन मुसलामानों का कोई रहनुमा नहीं है.यह राजद और बीजेपी वाले नहीं होने देना चाहते हैं. बिहार में बहुत सालों तक कांग्रेस फिर 15 साल तक लालू यादव और 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं लेकिन सीमांचल के पसमांदा पर किसी को तरस नहीं आया. 20 सालों में नीतीश कुमार कभी इधर कभी उधर नाचते रहे.असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम से जीते चार विधायक ने अपना जमीर निलाम किया और दूसरी पार्टी का दामन थामा. इससे हमें तकलीफ है. अपने संबोधन में उन्होंने फलिस्तीन के लोगों को याद कर उसके सलामती को लेकर दुआ मांगी और कहा कि शुरू से भारत फिलिस्तीन के साथ रहा है.लेकिन जब से मोदी सरकार में है यह इजरायल का हमदर्द बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल आते हैं तो सिर्फ घुसपैठियों पर ही भाषण देते हैं. मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अब आप जब भी सीमांचल आइए सीमांचल के मुसलमानों को घुसपैठिए मत बोलिए. ओवैसी ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि बिहार में दोबारा मोदी की सरकार बने.इसे रोकने के लिए हमारे रियासती सदर अख्तरुल इमान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखा और फिर ढोल बजा कर एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने की मांग की. लेकिन अपने को सेकुलर कहने वालों ने हमें नजर अंदाज किया है और अब उसे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया जफर असलम, बुजुर्ग नेता सादिक समदानी,सरवर आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

