बेलदौर. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटने के बाद पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव समर्थक के घर पहुंच उनका कुशलक्षेम पूछा. गुरुवार को चिलचिलाती धूप में सीएम नीतीश कुमार का पनसलवा स्थित जनसभा संपन्न होने के बाद पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं में घर लौटने की उहापोह मची हुई थी. इसी दौरान जब उनके पनसलवा गांव निवासी शुभचिंतक ने अपने झोपड़ी में आकर नवरात्र में आतिथ्य ग्रहण करने का आग्रह की तो उनके आग्रह पर पूर्व विधायक उनके घर पहुंच गयी. एक परिवार की तरह हाल चाल पूछ हरसंभव सहयोग का भरोसा दी. उन्होंने उनके घर ही भोजन कर अपनी सादगी एवं विकास कार्यों के प्रति अपने जुनून की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

