कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कपुरी गांव में रविवार को बाप-बेटी के साथ मारपीट हुई. पीड़ित जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी गांव के आत्म सिंह और महात्म सिंह वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आत्म सिंह ने रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. इस दौरान महात्म सिंह ने लाठी से हमला किया. बचाने आयी उनकी पुत्री को भी दोनों ने पीट दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने आत्म सिंह और महात्म सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

