थावे. प्रखंड की कई पंचायतों में बने नलकूप बंद पड़े होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल मुरझाने लगी है, वहीं अन्य फसलों पर भी सूखे का खतरा मंडरा रहा है. किसान खेतों की सिंचाई के लिए परेशान हैं, लेकिन नलकूपों के बंद होने से उन्हें सहारा नहीं मिल पा रहा है. कई नलकूप आधे-अधूरे बने हैं, कहीं बिजली का कनेक्शन नहीं जुड़ा है तो कहीं मोटरें गायब हैं. वहीं चालू नलकूपों पर ऑपरेटरों का अता-पता तक नहीं है. ऐसे हालात में किसानों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश राय भुट्टो ने जिला पदाधिकारी और सिंचाई विभाग से सभी बंद पड़े नलकूपों को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि खानपुर अजमत, चनावे, लछवार, फुलुगनी, रामचंद्रपुर समेत प्रखंड के करीब 44 नलकूप किसी न किसी वजह से बंद पड़े हैं. यदि समय रहते इन्हें चालू नहीं किया गया, तो किसानों की धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

