14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त दो शिक्षकों को दी गयी विदाई

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को सेवानिवृत्त दो शिक्षकों को विदाई दी गयी.

खूंटी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को सेवानिवृत्त दो शिक्षकों को विदाई दी गयी. इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. सेवानिवृत्त हुये षिक्षकों में कर्रा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय डेहकेला के एरियल संजय कंडुलना और राजकीय मध्य विद्यालय सिरोम के रोजलीमा केरकेट्टा शामिल हैं. एरियल संजय कुंडलना अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ खूंटी जिला इकाई के अध्यक्ष थे. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति का लाभ, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने प्रदान किया. उन्हें सेवानिवृत्ति से संबंधित कागजात भी सौंपे. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने कहा कि एरियल संजय कंडुलना शिक्षक संघ का अध्यक्ष होने के नाते स्कूल में शिक्षक का भी दायित्व को निभाया साथ ही जिले में अध्यक्ष का भी पद बखूबी निभाया है. उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जायेगा. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक के अलावा आलोक झा, शशिधर, मुख्तार, रघुनाथ महतो, आभा लकड़ा, थॉमस बारला, रवि रमन त्रिपाठी, बूढ़ानाथ गुड़िया, नरेश महतो, नकुल राम, सुजय कुमार, गुणाधर महतो, इमिल बारला, सामुएल आइंद, विनोद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel