डी=8 से 10 खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में हो रही भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में इन दिनों भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता करायी जा रही है. इसमें इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब, जबलपुर ने स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर को एक के मुकाबले चार गोल से हरा दिया. मैच का शुभारंभ मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्वनी खत्री, टूर्नामेंट अध्यक्ष नंदकिशोर आर्य, टूर्नामेंट सचिव डॉ राणा कर्मकार, टूर्नामेंट उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सुधीर सिंह, अशोक सिन्हा, असगर हुसैन, सुरेश महतो ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच के 26 वें मिनट में इलेवन स्टार के सूरज ने गोल कर टीम को एक-शून्य की बढ़त दिलायी. सूरज द्वारा खेल के 71वें मिनट में, चक्रधरपुर के अर्जुन के द्वारा 75वें मिनट में, एथलेटिक क्लब के अक्षय द्वारा 78वें मिनट में, विजेंद्र द्वारा 79वें मिनट में गोल हुआ. मैच जीत कर भी 11 स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. क्योंकि 11 स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर व यूथ एकेडमी, बीरगंज के बराबर प्वाइंट हो जाने के कारण गोल एवरेज के आधार पर बीरगंज नेपाल की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गयी. 11 दिसंबर को उसका मुकाबला हावड़ा यूनियन क्लब, कोलकाता से होगा. इलेवन स्टार के सूरज को मैच में बेस्ट 22 के पुरस्कार से नवाजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

