चंडी. माधोपुर कमेटी हॉल में रविवार को चंद्रवंशी समाज की एक दिवसीय बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सुबोध चंद्रवंशी ने की. इस दौरान समाज के उत्थान और मजबूती के लिए संकल्प लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सुबोध चंद्रवंशी ने कहा कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र में चंद्रवंशियों की संख्या बहुसंख्यक है, इसके बावजूद समाज की स्थिति संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग वफादारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और आपसी एकजुटता बनाए रखें, तभी चंद्रवंशी समाज विकास की राह पर आगे बढ़ सकेगा. उन्होंने विशेष रूप से राजनीतिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि समाज के लोगों को राजनीति में अपनी भूमिका को महत्व देना चाहिए और चुनावी प्रक्रिया में एकजुट होकर भाग लेना चाहिए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हरनौत विधानसभा क्षेत्र से राजद को चंद्रवंशी समाज के प्रत्याशी को टिकट देना चाहिए. यदि पार्टी ऐसा नहीं करती है तो समाज एकजुट होकर सुबोध चंद्रवंशी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारेगा. बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे और एकजुटता का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में आशीष राज, अरुण मुखिया, पुटूस कुमार, कौशल कुमार, अविनाश कुमार,लालू राम,सुगन चंद्रवंशी, सोनू सरपंच, डॉ बल्केश्वर प्रसाद आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

