प्रतिनिधि, अकबरपुर अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए बिजली विभाग की ओर से विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता दिपक कुमार ने बताया कि बिजली से जुड़ी सभी समस्या जैसे 125 यूनिट फ्री बिजली, बिल सुधार, मीटर गड़बड़ी से जुड़ी सभी प्रकार की शिकायतें दर्ज और निस्तारित की गयी. उपभोक्ता मीटर संबंधी दिक्कत, बिल की त्रुटि, अधिक बिल की समस्या या अन्य किसी प्रकार की बिजली संबंधित शिकायत लेकर कैंप में पहुंचे लोगों को मौके पर समाधान किया गया. अभियंता ने बताया कि आठ मामले बिजली सुधार से आये है. जिसमें छह मामलों को त्वरित निस्पादन कर दिया गया. विभाग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को त्वरित राहत और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपनी समस्याओं का समाधान कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

