चॉकलेट का लालच देकर ले गया निर्माणाधीन घर किशनगंज. किशनगंज शहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौने अपराध को अंजाम दिया है. दोनों बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर शख्स ने उनके साथ रेप किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को एक वृद्ध व्यक्ति के द्वारा दो मौसेरी बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पीड़ित बच्चियों की उम्र क्रमश: छह और 12 वर्ष की है. पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि छह वर्षीय बच्ची रोते हुए अपने घर आई और बताया कि वह और उसकी मौसेरी बहन दोनों बच्चियां गुरुवार की देर शाम को गांव में नये बन रहे मकान की तरफ गई थी. निर्माणाधीन मकान की रखवाली करने वाले वृद्ध ने दोनों बहनों को चॉकलेट खाने के लिए बीस – बीस रुपए देने का प्रलोभन दिया और गलत हरकत करने लगा.बच्चियां बार- बार वहां से जाने की जिद कर रही थी. पुलिस ने भी घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपित को हिरासत में ले लिया और दोनों बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर थाना की पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.एसपी सागर कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

