18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबी दूर करने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा : सभापति

नगर भवन में टीचर्स कॉन्क्लेव का आयोजन

नगर भवन में टीचर्स कॉन्क्लेव का आयोजन प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. रविवार को शहर के नगर भवन में टीचर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, टीचर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि उनके क्षेत्र में लगभग आठ जिले आते हैं. शिक्षक जमीन की व्यवस्था कर लें, तो हर जिले में अपने पैसों से गेस्ट हाउस का निर्माण करायेंगे. इससे यह फायदा होगा कि आपलोगों का अपना गेस्ट हाउस हो जायेगा और बाहर जाने पर कहीं होटल में रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्री सिंह ने कहा कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हो रहा है, जो बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो मांग है, वह सदन शुरू होने के बाद पूरा कर दिया जायेगा. सभापति ने कहा कि गरीबी दूर करने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है. गरीब परिवार का कोई बच्चा आगे बढ़ता है, तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां मेधा बहुत है. शिक्षक का पद सबसे बड़ा है, क्योंकि आप बच्चे को तैयार करते हैं. सभी गुरु यह चाहते हैं कि हमारा शिष्य आगे बढ़े. कार्यक्रम में औरंगाबाद के अलावे गया और रोहतास जिले के बीपीएससी द्वारा चयनित 76 नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को सभापति ने सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्या रेणु रॉय, वैदेही कुमारी, श्रीनिवास मंडल, राजेश तिवारी, कुशलेश समदर्शी, प्रमोद कुमार रवि, बसंत कुमार दूबे, सभापति प्रतिनिधि राघव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel