संवाददाता,पटना किलकारी बिहार बाल भवन और बिहार संग्रहालय ने मिलकर आदिकाव्य रामायण नामक एक अनूठी नाट्य प्रस्तुति का आयोजन गुरुवार को किया है. यह नाटक परंपरागत मास्क शैली में मंचित होगा, जिसमें नृत्य, अभिनय और संवाद का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा. इस नाटक की परिकल्पना और निर्देशन किलकारी की प्रशिक्षिका अंकिता शर्मा ने किया है. पिछले दो महीनों से बच्चे इस प्रस्तुति की गहन तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए एक विशेष नौ-दिवसीय मास्क कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें विशेषज्ञों – सुशील कांत मिश्र (भोपाल) और नीरज कुमार (दिल्ली) – ने बच्चों को विभिन्न शैलियों, जैसे कि पारंपरिक देसी मुखौटा, कंबोडियन खोन मास्क, थाई मास्क और क्रिएटिव मुखौटा में प्रशिक्षित किया. नाटक में रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों राम का वनगमन, सीता-हरण, राम-रावण युद्ध और विजयाभिषेक की झलकियां प्रस्तुत की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

