मोतिहारी. शहर के बाजार समिति पथ में जल जमाव से जल्द ही लोगों को निजात मिलने वाला है. रेलवे स्टेशन-जानपुल पथ में वाया बाजार समिति पंडाल चौक तक आरसीसी नाला व पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके निर्माण पर एक करोड़ 84 लाख 43 हजार नौ सौ रुपये खर्च होंगे. बुधवार को मेयर प्रीति कुमारी ने बुधवार को निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास किया. कहा कि इसके अलावे निगम मोतिहारी आगे भी शहर के नकछेद टोला, मठिया जीरात, ख़ुदा नगर, मठिया डीह, चांदमारी, बरियापुर, जमला, छतौनी, अगरवा, श्रीकृष्ण नगर सहित अन्य जलजमाव प्रभावित इलाकों में मुख्य नाला निर्माण कार्य को पूरा कर शहर को जलमग्न होने से बचाने का प्रयास जारी रहेगा. इस निर्माण कार्य के पूर्ण होने से बाजार समिति में यातायात में सहुलियत होगी. व्यवसायियों को होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगा. वही बरसात में जल जमाव की समस्या से जुझ रहे मोहल्लेवासियों को राहत मिलेगा. यहां बताते चले कि पिछले एक दशक से उक्त पथ में जल जमाव की समस्या से लोग जुझ रहे है. हल्की सी बारसात में भारी जल जमाव का सामना लोगों को करना पड़ता है. इस पथ में जल जमाव से बाजार समिति भी प्रभावित होता है. वही आमजनों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

