हाल : प्रतापपुर के नंदईकला उत्क्रमित मध्य विद्यालय का प्रतापपुर. प्रखंड के नंदईकला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों का घोर अभाव है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. विद्यालय में 272 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. यहां मात्र तीन शिक्षक हैं, जिसमें एक शिक्षक प्रतिनियुक्त पर आये हैं. एक प्रधानाध्यापक हैं, जो हमेशा ऑफिस के कार्य में व्यस्त रहते है. दो शिक्षक के भरोसे 272 छात्र-छात्राओं का भविष्य है. विद्यालय में कंप्यूटर लगा है, लेकिन शिक्षक के अभाव में आज तक बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं दी गयी है. कंप्यूटर व स्मार्ट बोर्ड सिर्फ विद्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं. सोमवार को छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में और शिक्षकों की मांग को लेकर आवाज उठायी. कहा कि शिक्षकों के अभाव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. सिलेबस भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. सोम्या कुमारी, राखी कुमारी, अंजली कुमारी, अभिषेक कुमार, गुड्डु कुमार ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण रेल व अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा लिखने में दिक्कत हो रही है. बच्चों ने उपायुक्त से विद्यालय में चार और शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक परमेश्वर महतो ने कहा कि विद्यालय में शुरू से शिक्षकों की कमी रही है. इसे लेकर विभाग को जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

