आप मेहनत से पढ़ाई करें व नाम रौशन करें – डीएम प्रतिनिधि, अकबरपुर. पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय इंटर विद्यालय भवन तेयार का निरीक्षण डीएम व अन्य अधिकारियों ने किया. डीएम रवि प्रकाश शुक्रवार को स्कूल परिसर पहुंचे. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन ने उनका स्वागत किया. उसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने समारोह का आयोजन कर अतिथियों के लिए स्वागत गान एवं नृत्य आदि प्रस्तुत कराया. डीएम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में जितने भी छात्राएं हैं, वह तीन गुना अधिक मेहनत से पढ़ाई करें और जिले का नाम रौशन करें. सरकार ने आप लोगों को बेहतर बनाने के लिए सारी सुविधायुक्त विद्यालय परिसर का निर्माण कराया है. इसमें आपको पढ़ने, खेलने के लिए पर्याप्त कैंपस की सुविधा मौजूद है. उन्होंने विद्यालय कैंपस, क्लास रुम, लाइब्रेरी का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विद्यालय को और बढ़िया बनाने के लिए जो भी जरूरत होगा, उसे पूर्ण किया जायेगा. इस निरीक्षण के दौरान छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित कर फीडबैक लिया गया. छात्राओं ने विद्यालय में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया. जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे उच्च स्तर का बताया. उन्होंने विद्यालय प्रशासन को शिक्षण गुणवत्ता बनाये रखने एवं विद्यार्थियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उसके बाद जीविका की ओर से संचालित भोजनालय का भी निरीक्षण किया. प्रिंसिपल अभिषेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 120 बच्चों को खरीदीबिगहा में संचालित आंबेडकर आवासीय से यहां स्थानांतरण कराया गया है. बता दें कि उक्त भवन का निर्माण हिसुआ विधायक नीतू कुमारी की अनुशंसा पर कराया गया है. मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रजौली रोहित कुमार, सीओ संजय कुमार प्रसाद, जीविका बीपीएम मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

