बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना 23 अगस्त की रात की है. हरनौत थाना अंतर्गत ग्राम भैरवा निवासी अच्छेलाल यादव अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान महेशपुर जाने वाली सड़क के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर बाइक सवार चार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर चाकू की नोक पर रोक लिया और उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूट लिया था. थानाध्यक्ष हरनौत द्वारा विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. वैज्ञानिक एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए इसी थाना क्षेत्र के नियामतपुर निवासी राजेश्वर जमादार के पुत्र कुंदन कुमार और एक एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया. छापेमारी के दौरान लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. फरार दो अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और लूटे गए मोबाइल की बरामदगी के लिए भी प्रयास जारी है. कार्रवाई में थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, एएसआई सुजीत कुमार, सिपाही विपिन यादव और हरनौत थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

