फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार की शाम से ही जिला के सभी थाना और ओपी प्रभारी को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसी के साथ अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों ने वाहन जांच अभियान के साथ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. संगठित गिरोह के अलावा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. रात तक कई होटलों में जांच की गयी और कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान कुछ अपराधियों के पकड़े जाने की भी सूचना है. मंगलवार की शाम में वाहन जांच अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का वाहन जब्त किया गया है. इनके खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गयी. विभिन्न थाना में रख कर उनसे पूछताछ चल रही है.
होटलों में चला सर्च अभियान :
धनबाद के शहरी क्षेत्र के सभी होटलों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. होटल के कमरों की जांच की गयी. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. साथ ही कमरा में ठहरने वाले लोगों का होटल के रजिस्टर से मिलान किया गया. सभी के पहचान पत्र की जांच की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है