भूली ई ब्लॉक सेक्टर चार क्वार्टर नंबर 252 निवासी अमित पांडेय पर उसके भांजा सुमन पांडेय 26 ने चंद्रकला विवाह भवन के समीप गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे फायरिंग कर दी. यह आरोप भूली ओपी पहुंचे अमित पांडेय ने लगाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह डोसा बेच कर अपने घर जा रहे थे. जब चंद्रकला भवन के मोड़ पर पहुंचे, तो उनका भांजा सुमन पांडेय बाइक से आया और गोली चला दी. गोली उनके कान को छूते हुए निकल गयी. इससे कान जख्मी हो गया.
बाइक के पीछे बैठा था सुमन :
सुमन बाइक पर पीछे बैठा था. बाइक कोई दूसरा युवक चला रहा था. गोली चलाने के बाद दोनों बाइक से भाग निकले. अमित के अनुसार 12 साल से सुमन उनके साथ रहता था. छह माह पहले गलत संगत में रहने के कारण उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने घर से बाइक चोरी कर ली. दबाव देने पर बाइक वापस किया था. सुमन अवैध बंदूक की खरीद बिक्री करने वालों के जुड़ा हुआ है. भूली पुलिस ने अमित पांडेय की इंज्युरी काटकर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. खोखा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है