बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बरसात की वजह से गांव से लेकर शहर तक के लोग परेशान हैं. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलजमाव की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है. गड्ढों में जमा पानी दुर्घटना की वजह बन रहे हैं. कई जगहों पर लोगों ने खुद से जल निकासी की व्यवस्था की. वहीं कई सड़कें या गलियां ऐसी हैं, जहां से चाहकर भी पानी नहीं निकाला जा सका. किसानों के खेतों में लगे फसल भी बर्बाद हो रहे है. शहरकीके बस्तियों का हाल भी बुरा है. कीचड़ से सनी सड़कों पर घुसने पर दुर्गंध आ रही है. मंगलवार को जब प्रभात खबर की टीम ने शहर का भ्रमण किया, तब कई लोगों ने अपना दर्द साझा किया. पढ़े शोभित रंजन व ज्योति राय की रिपोर्ट.
कई तालाबों में भरा पानी
बारिश की वजह से शहर के प्रमुख तालाबों में पानी जमा हो चुका है. बरमसिया स्थित लोको टैंक, बैंकमोड़ स्थित विकास नगर तालाब, मनाईटांड़ तालाब व धैया के रानी बांध तालाब में पानी का जल स्तर बढ़ गया है. मनाईटांड़ के स्थानीय निवासी नीरज पाठक ने बताया कि यह तालाब आम दिनों में सूखा रहा है. मगर बारिश के वजह से इसमें पानी जमा हो गया है.
कच्चे मकान में रहने वालों के लिए संकट है बारिश
बारिश ने कच्चे मकानों में रहनेवाले लोगों के लिए संकट पैदा कर दी है. इस बारिश से खेतों में पानी भर गया है, वहीं कच्चे मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मंडल बस्ती के सोमेश मंडल ने बताया कि इस बरसात के कारण उसकी एक मकान की छत गिरी थी. इसकी मरम्मत उन्होंने व उनके परिवार ने मिलकर की.बारिश ने खोली निगम की पोल, सड़कों पर नाली का पानी
दो दिनों की बरसात ने ही नगर निगम की पोल खोलकर रख दी. जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है. हालात इतने गंभीर हो गये हैं कि दोपहिया तो दूर, जमा पानी में चार पहिया वाहन भी फंस जा रहे हैं. पैदल चलने वालों का और भी बुरा हाल है.आइएसएम बाइपास
रानी बांध से आइएसएम बाइपास की ओर जाने वाली सड़क पर पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं.पंपू तालाब रोड
बारिश के वजह से सड़क पर कीचड़ हो चुका है. इसपर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर कई वाहन चालक गिरकर जख्मी भी हुए.पंडित क्लिनिक रोड
स्थानीय निवासी शिवम कुमार ने बताया कि सड़क की मरम्मत बीते 10 सालों से नहीं हुई है. इस वजह से यहां हल्की बारिश में भी कीचड़ हो जाता है. इससे काफी परेशानी होती है.लाहबनी बस्ती
धैया के बस्ती की सड़क की मरम्मत बीते आठ सालों से नहीं हुई. इस वजह से बारिश के समय स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है. अभी बिन मौसम बरसात ने परेशान कर रखा है.सिटी सेंटर पार्किंग
बरटांड़ स्थित सिटी सेंटर की सड़क स्थित पार्किंग में भी बारिश का पानी जमा हो चुका है. लोगों को गाड़ी खड़ा करने में काफी दिक्कत हो रही.किसानों का हुआ नुकसान
लगातार हो रही बारिश के वजह से खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि बारिश ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया. विभाग की ओर से भी कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. कृषक मित्र भी किसानों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि जब भी वे कृषक मित्र को नुकसान का रिपोर्ट करने कहते हैं, तो वे उनकी बात नहीं सुनते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है