हिलसा/करायपरसुराय़ हरिद्वार से शुरू हुआ अखिल विश्व गायत्री परिवार का ज्योति कलश रथ रविवार को सर्वप्रथम हिलसा अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहर के सुर्य मंदिर तालाब कैंपस में गायत्री मंदिर में पहुंचा, यहां पहुंचने पर गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं ने रथ का भव्य स्वागत किया है. माता जी के जन्म शताब्दी समारोह पर निकली रथ हिलसा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते हुऐ करायपरसुराय प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि 2026 में होने वाले हरिद्वार में महायज्ञ में शामिल हो. पूर्वी ग्रामीणों को ज्योति कलश का दर्शन कराया, रथ संचालन समिति के संचालन हरिहर प्रसाद एवं हिलसा अंचल के अध्यक्ष अशोक कुमार सत्यार्थी ने बताया कि माता भगवती देवी देवी शर्मा के जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर शांतिकुंज हरिद्वार से रथ निकली गई है. रथ के माध्यम से गायत्री परिवार का संदेश गांव गांव पहुंचा जा रहा है. गायत्री परिवार हिलसा के उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार में वर्ष 1926 से लगातार अखंड दीप प्रज्वलित हो रहा है, वर्ष 2026 में शताब्दी वर्ष होने जा रहा है. उसी के उपलक्ष्य में विश्व के गायत्री परिवार का मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में विराट महायज्ञ होने जा रही है, गायत्री परिवार के लोग भव्य महायज्ञ में शामिल होने के लिए घर-घर जाकर आमंत्रण दे रहे है. मौके पर सुरेश प्रसाद वर्मा,सिता बाबू,आदित्य कुमार, पिंटू कुमार, प्रवीण कुमार, सुरजीत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सूर्यकांत प्रसाद,विद्या देवी शांति देवी, रामसुधा देवी,मीरा देवी,किरण देवी, संगीता सिन्हा, शिवकुमारी देवी, नीलम देवी, पूजा कुमारी, कांच गुप्ता एवं गायत्री परिवार के सभी सदस्य गण की उपस्थिती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

