बक्सर
. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पटना जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद जी हैं, के बक्सर जिला इकाई के पुनर्गठित कमिटी के पदाधिकारियों ने अपने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार पाठक के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात करते हुए विद्यालयों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा. नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ.प्रदीप पाठक, उपाध्यक्ष भरत प्रसाद, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, संयुक्त सचिव रवींद्र सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, प्रकाश पाण्डेय, कन्हैयालाल राय, बसंत सिंन्हा का परिचय कराते हुए नए ऊर्जा के साथ प्राइवेट स्कूल के समक्ष आने वाले समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. आए दिन विद्यालयों को कई प्रकार के ऑनलाइन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. इस विशिष्ट बैठक में टीआरई के मानक में आने वाली असुविधाएं, आरटीई नामांकन की राशि का अबतक स्कूलों को नहीं प्राप्त होना, आपार आई डी, टीसी काउंटर साइन कराना, विद्यालय रजिस्ट्रेशन, यू-डायस भरने के क्रम में पोर्टल के कई विंडो को नहीं खोलना आदि समस्याओं के साथ साथ ट्रांसपोर्ट के संदर्भ में होने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. समस्याओं के निराकरण हेतु मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए उचित सहयोग करने की मांग की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

