परबत्ता. प्रखंड के कुल्हड़िया में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि रोबिन कुमार ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. बताया कि विपिन कुमार जो की पंचायत में स्वच्छता कर्मी के रूप में कार्यरत थे. बुधवार की दोपहर जानवरों का चारा लेने खेत जा रहा था. इसी दौरान गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

